आगरा में एक महिला पर FIR हुई है

आगरा में एक महिला पर FIR हुई है। IPC 269, 270 के तहत। कोरोना से संक्रमण को छिपाने का आरोप है। ऐसा करने वाले लोग पूरे समाज को मुश्किल में डाल रहे है। जो भी इनके संपर्क में आया होगा उन सबकी जाँच अत्यंत ज़रूरी है। सरकार को बड़े स्तर पर कोरोना के टेस्ट की मुहिम शुरू कर देनी चाहिए।